फुआ ने दो वर्षीय भतीजा व चार वर्षीया भतीजी का गला रेत कर मार डाला

पोठिया(किशनगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढनई पंचायत स्थित टप्पू गांव में गुरुवार को सगी फुआ ने चार वर्षीया सगी भतीजी मनतेहा नाज व अपने दो वर्षीय भतीजा सकलेन रजा की गला रेत कर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की दोपहर मानसिक रूप से विक्षिप्त फुआ रेहाना बेगम (23 वर्ष) अपने भतीजी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 5:48 AM

पोठिया(किशनगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढनई पंचायत स्थित टप्पू गांव में गुरुवार को सगी फुआ ने चार वर्षीया सगी भतीजी मनतेहा नाज व अपने दो वर्षीय भतीजा सकलेन रजा की गला रेत कर हत्या कर दी.

ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की दोपहर मानसिक रूप से विक्षिप्त फुआ रेहाना बेगम (23 वर्ष) अपने भतीजी तथा भतीजा को घर से पश्चिम की ओर खेत के तरफ खेलने की बात कह कर ले गयी. काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे खेत की ओर ढुूंढने निकले. जहां देखा कि पाट की खेत में दोनों बच्चों का शव पड़ा था़
शव के पास चॉकलेट, ब्लेड तथा रस्सी भी पड़ी थी. हत्या के बाद से ही विक्षिप्ति हत्या आरोपित महिला रेहना गायब है़ घटना की सूचना पर पोठिया थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर दल बल के साथ पहुंच छानबीन में जुटे हैं. मृतक बच्चों को देखने भीड़ उमड़ पड़ी़ मृतक बच्चे के पिता सिलीगुड़ी में सिलाई का काम करते हैं जो सूचना पाकर घर आ रहे है़ं वहीं मृतकों की मां तथा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है़
पोठिया के बुढनई पंचायत स्थित टप्पू
गांव की घटना
खेलने की बात कह कर घर से ले गयी थी दोनों बच्चों को
खेत में शव के पास चॉकलेट, ब्लेड व रस्सी भी मिला
मृत बच्चों के पिता सिल्लीगुड़ी में करते हैं सिलाई का काम

Next Article

Exit mobile version