केंद्रीय योजनाओं का बनें पहरेदार : रवींद्र

समापन . मोदी फेस्ट के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह मोदी फेस्ट में स्किल इंडिया, जन-धन योजना, कौशल विकास, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जीएसटी समेत केंद्र सरकार की जनहित में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका लोगों ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 6:10 AM

समापन . मोदी फेस्ट के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

मोदी फेस्ट में स्किल इंडिया, जन-धन योजना, कौशल विकास, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जीएसटी समेत केंद्र सरकार की जनहित में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका लोगों ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की. मौके पर लकी ड्रा के िवजेताओं को पुरस्कृत िकया गया ़
किशनगंज : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रवीन्द्र चरण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लेते हुए मजबूत सरकार दी है. सरकार ने भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाएं हैं. जिससे देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. वहीं, पिछले तीन वर्षों में ऐसी योजनाएं लाई गई हैं जिसमें झोपड़ी से लेकर महलों में रहने वाले सभी लोगों का ख्याल रखा गया है.
सभी देशवासियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को योजना का पहरेदार बनना होगा. तभी योजना का वास्तविक लाभ लोगों को मिल पाएगा. स्थानीय बाल मंदिर स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय मोदी फेस्ट के समापन मौके पर वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी देने के लिए पूरे देश के 300 जिलों में इस तरह का आयोजन किया गया ताकि आम जन अपनी जरूरत के अनुसार इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.
गरीबों के नाम पर राजनीति हुई पर काम नहीं दिखा: डाॅ दिलीप
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की कुर्सी पर अधिकांश समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा. गरीबी उन्मूलन के नाम पर जमकर राजनीति की गई. लेकिन काम नहीं दिखा. कांग्रेस सरकार प्राकृतिक साधनों को भी लुटने में लगी रही. अब देश में गरीबों के हित में काम करने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सवा सौ करोड़ लोगों को साथ लेकर विकास करने में लगे हैं. जात-पात, धर्म का विभेद नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि बिचौलिए गायब कर देते थे, लेकिन अब लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेज दी जाती है. उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री की अपनी सोच थी. चूल्हा जलाने में महिलाओं का काफी समय बीत जाता था. जिसके कारण अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाती थीं. लेकिन रसोई गैस उपलब्ध होने से अब फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. पार्टी कार्यकर्ता उन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही उन योजनाओं का फायदा लेने के तरीके से अवगत कराएं. तभी प्रधानमंत्री का सपना साकार होगा.
इस फेस्ट में स्किल इंडिया, जनधन योजना, कौशल विकास, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जीएसटी समेत केंद्र सरकार की जनहित में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका लोगों ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर विधान पार्षद व प्रदेश कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, जिला भाजपा प्रभारी मृगेंद्र प्रताप, जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद, नगर अध्यक्ष डाॅ सचिन, सुबोध महेश्वरी, अब्दुर रहमान, राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे.
डाक्यूमेंट्री से बतायी मोदी सरकार की योजनाएं
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित मोदी फेस्ट में लोगों को सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से बताया गया. सरकार की योजनाओं से किस तरह लोगों को लाभ पहुंचा है इसके बारे में बताया गया. स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित मोदी फेस्ट के समापन पर पहुंचे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह विधायक रवीन्द्र चरण यादव, विधान पार्षद व भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, जिला प्रभारी मृगेंद्र प्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
मोदी फेस्ट मेले पर तीन दिनों से बड़े एलईडी स्क्रीन पर लोगों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. जिसमें सरकार की गरीबी के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारंभ, स्टैंडअप इंडिया स्कीम की के तहत 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक ऋण की सुविधा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए शुरू की गई उद्यमशीलता के बारे में बताया गया.
इसी तरह ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत देश के लड़कियों के घटते लिंगानुपात को रोकने में मिली सफलता, अटल पेंशन योजना के बीमारी, दुर्घटना और वृद्ध अवस्था में जरूरतमंदों का सहारा बनने सहित सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना, डिजिटल इंडिया, मुद्रा लोन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई.
लकी ड्रा के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
केंद्र की भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मोदी फेस्ट के दौरान तीन दिनों तक कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यालय के प्रांगण में कई स्टाल लगाया गया.
वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का वितरण किया गया तथा इसका परिणाम घोषित किया गया. मौके पर ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रविंद्र चरण यादव एवं विधान पार्षद डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल के हाथों विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसका शहर की जनता ने जमकर लुफ्त उठाया. इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version