भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता
नेपाल में होने पंचायत चुनाव को ले कड़ी सुरक्षा दिघलबैंक : आगामी 28 जून को नेपाल में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा पर सतर्कता बरतने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है. बुधवार को एसएसबी 12 वीं […]
नेपाल में होने पंचायत चुनाव को ले कड़ी सुरक्षा
दिघलबैंक : आगामी 28 जून को नेपाल में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा पर सतर्कता बरतने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है. बुधवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ए कंपनी मोहामारी के जवानों ने नेपाली आम पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की. दोनो देश के जवानों ने सीमा पर करीब साढ़े चार किलो मीटर की दूरी पैदल तय की. ए कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर विकास चंद्र विश्वास के नेतृत्व में एसएसबी जवानों द्वारा नेपाल पुलिस फ़ोर्स के साथ साझा गश्ती की. इस दौरान बॉडर पिलर नंबर 129/17 से 136/1 सहित अन्य जगहों पर गश्त कर पिलरों की जांच तथा महत्वपूर्ण जानकारियां एक दूसरे से साझा की.
वहीं स्पेक्टर श्री विश्वास ने बताया कि अभियान चलाने का मुख्य उदयेश्य यह है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों, सीमा पर अपराध,अतिक्रमण, अवैध कारोबार एवं तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में लागू पूर्ण शराब बंदी का सकारात्मक असर पड़ा है. खासकर पूर्ण शराब बंदी को प्रभावी बनाने के लिए इसके तस्करी की रोकथाम के लिए समय समय पर एसएसबी, सिविल पुलिस व नेपाली आर्म्स फोर्स पुलिस के जवानों द्वारा विशेष गश्ती अभियान चलाया जा रहा है.
इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी अधिकारी दिनेश कुमार राय, राज कुमार, अनिल विकास कुमार, गोविंद साह, नेपाल (एपीएफ) से तेज प्रसाद, दान बहादुर बतिया, सोहन कुमार साह, मेघराज अधिकारी, प्रकाश अधिकारी, प्रसाद अधिकारी सहित अन्य जवान साथ थे.