अल्टो कार से 101 लीटर शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मध निषेद अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने और शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मध निषेद अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने और शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दलबल के साथ कोचाधामन थाना अंतर्गत चकंद्रा ग्राम के पास जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कोचाधामन थाना अंतर्गत चकंद्रा ग्राम के पास से एक आल्टो कार पर लोड 101 लीटर शराब को जब्त की गयी. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम टुनटुन यादव और श्याम सुंदर मेहता मधेपुरा निवासी है. अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से एक आल्टो कार भारी मात्रा में शराब लेकर बंगाल से मधेपुरा जाने वाले है. सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है