डीएम ने लिया शौचालय निर्माण कार्य का जायजा

वार्ड सदस्य व मुखिया को शौचालय निर्माण को लेकर दिया दिशा-निर्देश गलगलिया : गलगलिया थाना के अन्तर्गत भातगांव पंचायत में बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित हर घर शौचालय निर्माण एवं स्वक्ष भारत अभियान के तहत पंचायत के दौरे पर पहुंचे. भातगांव पंचायत भवन में बैठक कर पंचायत के वार्ड सदस्य सहित पंचायत के मुखिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:43 AM

वार्ड सदस्य व मुखिया को शौचालय निर्माण को लेकर दिया दिशा-निर्देश

गलगलिया : गलगलिया थाना के अन्तर्गत भातगांव पंचायत में बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित हर घर शौचालय निर्माण एवं स्वक्ष भारत अभियान के तहत पंचायत के दौरे पर पहुंचे. भातगांव पंचायत भवन में बैठक कर पंचायत के वार्ड सदस्य सहित पंचायत के मुखिया से शौचालय निर्माण को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिया.
हर घर में शौचालय निर्माण करने की अपील जनप्रतिनिधियों से की. श्री दीक्षित ने उपस्थित वार्ड सदस्यों से शौचालय निर्माण के विषय में जानकारी ली एवं इस कार्य में तेजी लाने कहा. वहीं इस बैठक में प्रत्येक वार्ड के सदस्यों से उनके वार्ड में किये गये शौचालय निर्माण की जानकारी ली. इस मौके पर डीएम पंकज दीक्षित, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों में मुखिया मीरा देवी,उप मुखिया राकेश राय, सरपंच प्रतिनिधि सुनील पासवान, उप सरपंच मुरारी साहनी, पूर्व उप मुखिया मनोज गिरी, समाज सेवी गणेश राय, विकास घोष, वार्ड सदस्य राम निवास राय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जाविद आलम, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.
जल्द बनेगी सड़क : डीएम
गलगलिया : बुधवार को जिला अधिकारी पंकज दीक्षित के द्वारा भातगांव पंचायत मे आहूत बैठक के दौरान वार्ड सदस्य राम निवास राय ने वार्ड की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया. विशेषकर दलित तोड़ी बस्ती सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी तो डीएम ने शीघ्र सड़क निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version