उत्साह . गांव की संकरी गलियों से िनकल कर अनिल ने िकया िजला का नाम रोशन
Advertisement
मजदूर का बेटा बना स्टेट का चौथा टॉपर
उत्साह . गांव की संकरी गलियों से िनकल कर अनिल ने िकया िजला का नाम रोशन अनिल अपने विद्यालय में भी हमेशा प्रथम रहा है. वह 460 अंक लाकर राज्य का चौथा टॉपर बना है. अनिल कुमार राय, गांव टूपामारी बुआलदह से साढ़े तीन किमी दूर स्थित कारकून लाल हाई स्कूल, अलता, प्रखंड कोचाधामन में […]
अनिल अपने विद्यालय में भी हमेशा प्रथम रहा है. वह 460 अंक लाकर राज्य का चौथा टॉपर बना है. अनिल कुमार राय, गांव टूपामारी बुआलदह से साढ़े तीन किमी दूर स्थित कारकून लाल हाई स्कूल, अलता, प्रखंड कोचाधामन में पढ़ता था. इसके पहले उसने कक्षा प्रथम से अष्टम तक अपने गांव टूपामारी उत्क्रमित विद्यालय में पढ़ाई की थी.
किशनगंज : एक नाम अनिल कुमार राय. गुरुवार की दोपहर के बाद जिले के लोगों की जुबान पर रह-रह का आ रहा था. हर ओर चर्चा-ए-आम में यह नाम सभी को चौंका रहा है. लोग अनिल की सफलता को सलाम करते हुए बधाई भी दे रहे थे. क्योंकि अनिल कुमार राय ने गरीबी व आर्थिक तंगी से गुजरते हुए जिलावासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. अनिल अपने विद्यालय में भी हमेशा प्रथम रहा है. वह 460 अंक लाकर राज्य का फोर्थ टॉपर बना है. अनिल कुमार राय,
गांव टूपामारी बुआलदह से साढ़े तीन किमी दूर स्थित कारकून लाल हाई स्कूल, अलता, प्रखंड कोचाधामन में पढ़ता था. इसके पहले उसने कक्षा प्रथम से अष्टम तक अपने गांव टूपामारी उत्क्रमित विद्यालय में पढ़ाई की थी. अनिल कुमार राय के पिता विशन लाल राय मजदूरी का काम करते हैं. माता शर्मिला देवी पूर्णत: गृहिणी हैं. छह भाई बहनों में दूसरे नंबर पर अनिल है. उसे आर्थिक तंगी ने इस कदर झकझोरा कि जीवन के हर मोड़ पर रुकावटें ही आती रहीं. अनिल ने अपने जज्बा व मन के अंदर कुछ करने की तमन्ना को मरने नहीं दिया. वह लगातार ईमानदारी से पढ़ाई करता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement