किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे बंगाल बिहार सीमा के समीप फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट एनएच31 के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक पहले से दुर्घटनाग्रस्त 18 पहिया वाले ट्रक से जा टक्कराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक चालक की मौत मौके पर ही हो गयी़ सिलीगुड़ी से मक्का लोड कर दालकोला जा रहा था. मृतक चालक मंटू पोद्दार पिता जुगल पोद्दार इस्लामपुर बस स्टैंड का निवासी बताया जाता है.
स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहले से दुर्घटनाग्रस्त 18 पहिया ट्रक संख्या एचआर55एक्स 3557 एनएच सड़क के बीच दुर्घटना के बाद भी करीब 24 घंटे से खड़ा था. तेज रफ्तार से आ रहा छह पहिया ट्रक संख्या डब्लूबी73बी 6974 जा टकराया. जिससे अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को अलग करवाया एवं ट्रक के अंदर फंसे चालक मंटू पोद्दार को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ पुलिस ने चालक के मोबाइल से नंबर लेकर वाहन मालिक को घटना की सूचना दी़ वहीं शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया.