हजारों बच्चे वंचित चार माह से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार बंद
किशनगंज : किशनगंज नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार महीने से पोषाहार बंद है. पोषाहार बंद रहने से इन आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित करीब 8 हजार से अधिक बच्चे पोषाहार से वंचित हो रहे है. कुपोषण के शिकार बच्चों को इन केंद्र पर पोषाहार देकर कुपोषण मुक्त करने पर सरकार […]
किशनगंज : किशनगंज नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार महीने से पोषाहार बंद है. पोषाहार बंद रहने से इन आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित करीब 8 हजार से अधिक बच्चे पोषाहार से वंचित हो रहे है. कुपोषण के शिकार बच्चों को इन केंद्र पर पोषाहार देकर कुपोषण मुक्त करने पर सरकार बल दे रही है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई केन्द्रों पर बच्चों की संख्या 15 से 20 तक ही देखने को मिली. पिछले साल भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 04 महीने का पोषाहार विभागीय शिथिलता के कारण नहीं मिल सका. मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की करीब 52 दिनों तक चली हड़ताल के बीच जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगा था.
इसी महीने के 15 जून को आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की हड़ताल समाप्त हुई और इसके बाद केंद्र पर पोषाहार नहीं रहने से बच्चों की संख्या में कमी आई है. किशनगंज प्रखंड के 10 पंचायत में 106 और नगर परिषद के 34 वार्डों में 97 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. किशनगंज सीडीपीओ कुमारी चैतन्या ने बताया की मार्च महीने से ही आवंटन नही रहने से आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार बंद है.
आवंटन मिल गया है. जल्द ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र को पोषाहार की राशि मुहैया करा दी जायेगी. वर्तमान में सुबह 7 केंद्र संचालित हो रहे है.