व्यक्ति पर खौलता तेल उड़ेला, घायल

दिघलबैंक, किशनगंजः मानवीय रिश्ते को तार-तार कर आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. घटना दहीभात पंचायत के रंगापानी गांव की है. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में दूसरे पक्ष के लोगों ने अजमोद्दीन के पीठ पर खौलता हुआ गर्म तेल उड़ेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 6:06 AM

दिघलबैंक, किशनगंजः मानवीय रिश्ते को तार-तार कर आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. घटना दहीभात पंचायत के रंगापानी गांव की है. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में दूसरे पक्ष के लोगों ने अजमोद्दीन के पीठ पर खौलता हुआ गर्म तेल उड़ेल दिया, जिससे उसके पीठ का आधा हिस्सा बुरी तरह से जल गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजमोद्दीन पिता शमशुद्दीन का अपने चाचा रसीद आलम से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जब उसके चाचा रसीद आलम एवं चाची जमेरुण निशा ने पीड़ित के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के आवेदन पर कुल छह लोगों को नामजद अभियुक्त बताते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

आरोपियों में राशिदा खातून, हाजी रैयासोद्दीन, टेखा, मो सफीरुद्दीन भी शामिल हैं जिस पर आरोप है कि इन लोगों ने बल प्रयोग कर पीड़ित को पकड़े रखा. दिघलबैंक थाना में मामला दर्ज कर पीड़ित को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version