बहादुरगंज-दिघलबैंक पथ पर भारी जलजमाव
समस्या . एक फीट गड्ढे में पैर रख कर गुजरना पड़ता है बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य पथ पर स्थित निबंधन कार्यालय के पास जल जमाव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जल निकासी व नाले की घोर समस्या की वजह से दूकानदार और राहगीर दोनों खासी मुश्किल का सामना करते हैं ़ बहादुरगंज : […]
समस्या . एक फीट गड्ढे में पैर रख कर गुजरना पड़ता है
बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य पथ पर स्थित निबंधन कार्यालय के पास जल जमाव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जल निकासी व नाले की घोर समस्या की वजह से दूकानदार और राहगीर दोनों खासी मुश्किल का सामना करते हैं ़
बहादुरगंज : मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य पथ पर स्थित निबंधन कार्यालय के पास जल जमाव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जल निकासी व नाले की घोर समस्या के चलते यहां मुख्य पथ पर हर राहगीर तकरीबन एक फीट भर जल जमाव के बीच से गुजरने को विवश है़ं राहगीरों का कहना है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए संबंधित पथ निर्माण विभाग या फिर नप प्रशासन उक्त स्थल में जल निकासी के प्रति गंभीरता दिखाते तो यहां के लोगों को इस विकट परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ता़
परंतु वर्तमान व्यवस्था के बीच भीड़ भाड़ वाले इस स्थल में यहां पर मुख्य सड़क व इसके ईद गिर्द का हिस्सा भारी जल जमाव की चपेट में जा फंसा है़ जिससे सड़क किनारे व्यवसाय चल रहे दुकानदार या फिर वहां के निवासी जारी कुव्यवस्था पर सीधे सवालिया निशान लगाने से पीछे नहीं है़ बावजूद इसके नप प्रशासन का ध्यान जल जमाव की इस समस्या की ओर अब तक नहीं गया है. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि नप की नयी कमेटी से यहां के लोगों को गंभीर समस्या से निजात मिल पायेगी या फिर कीचड़मय पानी के बीच से पार उतरने को अपना नियति ही समझने को लाचार बने रहेंगे़