एंबुलेंस से 102 किग्रा गांजा बरामद, अनुसंधान में जुटी पुलिस

ठाकुरगंज पुलिस ने एनएच 327 पर यूपी नम्बर की एंबुलेंस से 102 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि इस घटना में एंबुलेंस चालक फरार होने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:28 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज पुलिस ने एनएच 327 पर यूपी नम्बर की एंबुलेंस से 102 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि इस घटना में एंबुलेंस चालक फरार होने में सफल रहा.फरार एंबुलेंस चालक की खोज में ठाकुरगंज पुलिस टीम जुटी हुई है. ठाकुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की है. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के नक्सलबाड़ी से यूपी नंबर यूपी 54 टी 3207 एंबुलेंस में तस्करी के माध्यम से गांजा लाया जा रहा है.जिसके बाद ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया.उसके बाद सूचना मिली कि एनएच 327 ई पर जीरनगच्छ टोल प्लाजा के निकट एंबुलेंस किसी वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है.जिसकी सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा एंबुलेंस चालक फरार था. एंबुलेंस की तलाशी लेने पर सीट के नीचे कार्टन में रखे 15 पैकेट गांजा मिला.जिसका वजन 102•678 किलो है.भारी मात्रा में गांजा मिलने के बाद ठाकुरगंज पुलिस चालक की खोज आरंभ की. जब्त गांजा मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस एंबुलेंस चालक व मालिक का पता लगाने में लगी हुई है.आखिर भारी मात्रा में गांजा लेकर एंबुलेंस चालक कहां डिलेवरी करने जा रहा था.उसका भी पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version