नारकली सड़क कीचड़मय, आमजन परेशान
कोचाधामन : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कीचड़मय व गड्डानुमा जर्जर सड़कों ने विकास की पोल खोल कर रख दी है. मानसून की पहली बारिश में कई पंचायतों की कच्ची सड़क पूर्णरूप से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. क्षेत्र की जर्जर पक्की सड़क पर बने गड्डे और गड्डे में भरा पानी राहगीरों के लिए […]
कोचाधामन : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कीचड़मय व गड्डानुमा जर्जर सड़कों ने विकास की पोल खोल कर रख दी है. मानसून की पहली बारिश में कई पंचायतों की कच्ची सड़क पूर्णरूप से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. क्षेत्र की जर्जर पक्की सड़क पर बने गड्डे और गड्डे में भरा पानी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
चाहे कन्हैयाबाड़ी से बड़िजान वाया सतभिट्टा सड़क हो या सतभिट्टा से बुआलदह वाया काशीबाड़ी जाने वाली पक्की सड़क हो. चाहे भगाल के शहानगड़ा से डेंगाटोली गांव जानेवाली कच्ची सड़क या नारकली से झांटीबाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारकली जाने वाली कच्ची सड़क हो सभी कीचड़मय व गड्डनुमा सड़क खुद व खुद यह बयां कर रही है कि क्षेत्र में विकास किस प्रकार हुई है. डेंगाटोली टोली गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के 69 साल बाद भी हम गांव के लोगों की किसी ने नही सुनी.