एसएसबी के बीओपी में भी घुसा पानी

ठाकुरगंज : प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर है. मेची, महानन्दा, चेंगा, कनकई समेत सारी नदियां उफनाई हुई हैं और लगातार सभी नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से समीपवर्ती भातगांव, चुरली, दल्लेगांव, तातपोवा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 5:22 AM

ठाकुरगंज : प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर है. मेची, महानन्दा, चेंगा, कनकई समेत सारी नदियां उफनाई हुई हैं और लगातार सभी नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से समीपवर्ती भातगांव, चुरली, दल्लेगांव, तातपोवा पंचायत के दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. गत रविवार सुबह से लगातार बढ़ते जल स्तर से लोग परेशान हैं.

नदियों के बढ़ते जल स्तर से बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके में लगी फसलें प्रभावित हो रही है. वहीं मेची नदी में आये उफान से नेपाल सीमा पर बने एस एसबी के कई बीओपी में भी नदी का पानी घुस गया है. एसएसबी की खटखटी बीओपी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लगातार बढ़ते जल स्तर के बाद अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने सभी राजस्व कर्मचारियों को सचेत रहने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन बाढ़ की किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. नदी के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version