डीआइजी ने की बैठक, दिये निर्देश

फारबिसगंजः पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी पारसनाथ ने शनिवार को फारबिसगंज थाना में विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कनीय पुलिस पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर कड़े निर्देश दिये. बैठक में डीआइजी के अलावा एसपी विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 3:04 AM

फारबिसगंजः पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी पारसनाथ ने शनिवार को फारबिसगंज थाना में विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कनीय पुलिस पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर कड़े निर्देश दिये.

बैठक में डीआइजी के अलावा एसपी विजय कुमार वर्मा, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मो सैफुल्लाह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष विपिन कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष केके झा, जोगबनी थानाध्यक्ष के शव कुमार मजूमदार, बथनाहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर, सिमराहा थानाध्यक्ष अजय कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, घुरना थानाध्यक्ष रत्नेश जमादार, बसमतिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, अनि प्रभाकर भारती, भानु प्रताप सिंह, रामस्वरूप प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version