किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी व एनसीबी की टीम के संयुक्त कार्रवाई से दो हेरोइन तस्करों को 2.9 किलो हेरोइन के साथ मुरलीगंज चौक विधान नगर शक्ति हाइवे इंटरप्राइजेज इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से हिरासत में लिया गया.
एसएसबी 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम मालदा कलियाचौक से 2.9 किलो हेरोइन लेकर बंगाल स्थित मुरीलगंज चौक विधान नगर में डिलेवरी देने जा रहे हेरोइन तस्करों को माल समेत धर-दबोचा. डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि हेरोइन तस्कर बुद्धदेव विश्वास (42) पिता प्रमार्थ रंजन विश्वास
किशनगंज: 2.9 किलो…
निवासी ग्राम हसन दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर और भुल्ली बीबी (30) पिता स्व अक्सर शेख निवासी कांतिपार रासाखोआ करणदिघी के पास 1.4 किलो एवं 1.5 किलो हेरोइन के दो बैग जब्त किया. उन्होंने बताया कि जब्त 2.9 किलो हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 14 करोड़ 50 लाख रुपये है़
श्री सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम व नारकोटिस विभाग के इंटेलिजेंस पदाधिकारी सुरोजित सेन व वरुण ज्योति चौधरी हेरोइन तस्करों को पश्चिम बंगाल कलिया चौक मालदा से ही पीछा करते हुए विधान नगर शक्ति हाइवे पेट्रोल पंप के समक्ष बस से दोनों हिरासत में ले लिया़ दोनों तस्करों के पास से 2.9 किलो हेरोइन जब्त कर फरिंगोला स्थित एसएसबी 12वीं वाहिनी का हेड क्वार्टर लाया. इसके बाद दोनों तस्करों को सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया. श्री सुंदरम ने बताया कि कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद दोनों हेरोइन तस्करों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश की जायेगी.