14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने भगवान शिव को चढ़ाया जल

हर हर महादेव . तीसरी साेमवारी को िशवलय में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब बाबा भूतनाथ धाम भक्तों से गुलजार रहा. पट खुलते ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से ही कांवरिया पांव पैदल ओद्राघाट से जल भर कर बाबा भूतनाथ धाम के लिए निकल पड़े. इसी प्रकार का नजारा प्रखंड […]

हर हर महादेव . तीसरी साेमवारी को िशवलय में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बाबा भूतनाथ धाम भक्तों से गुलजार रहा. पट खुलते ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से ही कांवरिया पांव पैदल ओद्राघाट से जल भर कर बाबा भूतनाथ धाम के लिए निकल पड़े. इसी प्रकार का नजारा प्रखंड के शिवलायों में भी रहा ़
किशनगंज : सावन के तीसरी सोमवारी को किशनगंज शहर स्थित पूरबपाली एमजीएम रोड गौशाला परिसर स्थित बाबा भूतनाथ धाम भक्तों से गुलजार रहा. पट खुलते ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से ही कांवरिया पांव पैदल ओद्राघाट से जल भर कर बाबा भूतनाथ धाम के लिए निकल पड़े और पांव फटते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में लगने लगा.
मंदिर परिसर में बने पंडाल को पार कर एमजीएम रोड को पार कर कतार लगने का सिलसिला जारी था. हालांकि दोपहर दो बजे के बाद भीड़ छटने लगी. यहां बता दें कि सावन के प्रत्येक सोमवारी को बाबा भूतनाथ मंदिर में कावंरियों को आने का सिलसिला लगा रहता है. सावन आते ही किशनगंज से ओद्राघाट तक की तस्वीर बदल जाती है. कावंरियों के बोल बम के जयकारे से चहुंओर वातावरण शिवमय हो गया है.
वहीं मेला व कावंरियों की व्यवस्था को लेकर भूतनाथ कावंरियां समिति के पदाधिकारी व सदस्य मुस्तैद दिखे. मंदिर परिसर में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी.कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने बाबा भोले के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. अंधासुर स्थित शिवालय में सोमवार प्रात: से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
जहां भारी भीड़ के बीच शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. पूर्णिया जिला अंतर्गत बैसा घाट से जल संकल्प कर शिव भक्तों ने पैदल कांवर लेकर बाबा भोले का श्रद्धापूर्वक बोल बम के जय घोष के साथ अंधासुर स्थित बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया.
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार
सावन का महीना शुरु होते ही शिव भक्तों की टोली भगवान शिव पर जल अभिषेक करने को आतुर रहते हैं. सावन के महीना में भगवन शिव का जल अभिषेक करना बहुत ही फलदायक एवं बहुत ही महत्व पूर्ण माना जाता है. आज सावन की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालु शिवालयों में जल अभिषेक किया. अहले सुबह ही श्रद्धालुओं ने मेची नदी में स्नान कर जल उठाया और गलगलिया बजार स्थित शिवालय पहुंच जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिरों को खूब सजाया गया था.
छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार
पोठिया प्रखंड के विभिन्न शिवमंदिरों में सैकड़ों शिवभक्तों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण किया. सुबह से रूक-रूक कर बूंदा-बांदी के बावजूद शिवभक्तों की उत्साह कम नहीं हुई और मंदिरों में जलार्पण जारी रहा. प्रातः काल से सोमवार को अधिकतर शिव मंदिरों में कर्ण प्रिय सुमधुर शिव भजन बजने लगे. चहुंओर शिव भजन और मंदिरों की घंटियों की आवाज से मानो संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया हो.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार
सावन मास के सोमवारी का संयोग श्रद्धालुओं के लिए काफी खास अवसर माना जा रहा है़ सोमवार के मौके को देवों के देव महादेव के भक्तगणों ने क्षेत्र के शिवालयों को खास बना दिया है. दरअसल भक्तों ने काफी तादात में पहुंचकर शिवालयों में जल और दूध का अभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया. क्षेत्र में पौआखाली शिवमंदिर के अलावा कुम्हिया शिव-शक्ति मंदिर आदि शिवालयों में महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ उमर पड़ी. भक्तों ने भगवान भोले की जल, दूध के अलावा चंदन, बेलपत्र, धतूरा आदि का फल व नाना प्रकार के फूल धूपदीप से पूजा अर्चना किया. उधर क्षेत्र में पेटभरी, दस्तूर, खारुदह, कादोगांव, गौरी, कद्दुभिट्टा आदि शिवालयों में भी भगवान शिव की आराधना में भक्तगण तल्लीन दिखे. लोग नदियों से जल लेकर भी पैदल कांवर यात्रा कर जलाभिषेक किया.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन माह के तीसरी सोमवारी को भक्तों की भीड़ उमड़ पडी़ पोठिया बाजार स्थित शिव मंदिर थाना, कस्बा कलियागंज, तैयबपुर, कौआबाड़ी, दलुआहाट, बारहघरिया, छत्तरगाछ, पहाड़कट्टा, टिपीझाड़ी, दामलबाड़ी, हैकलबाड़ी, तेलीभीट्ठा सहित विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी़ जगह जगह शिवालयों में बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर है़ महिलाएं, बुजुर्ग सहित बच्चे पूजा अर्चना करते देखे गये़
विशनपुर प्रतिनिधि के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन माह की तीसरी सोमवारी को जलार्पण करने के लिए शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. प्रखंड क्षेत्र के कोचाधामन, बिशनपुर, अंधासुर, मोहनमारी सहित अन्य शिवालयों में सोमवार सुबह से ही शिव भक्तों की बाबा भोले शंकर को जल चढाने के लिये लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी. क्षेत्र बोल बम और हर हर महादेव के जय धोष से गुंजयमान होता रहा. वहीं प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत सरकार भवन के समीप नव स्थापित महाकालेश्वर शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
भजन संध्या का आयोजन
कुर्लीकोट ़ सावन की तीसरी सोमवारी को भक्तों का शिवालय में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़ के बाद संध्या भजन को भी भक्तों का उमंग और उत्साह देखते ही बना.
संध्या भजन को सुधीर सिंह कानकी धाम से पधारे अपने युवा टीम के साथ भक्ति भजन मे भक्तिमय माहौल का समा बांधते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. महिलाएं, बच्चे और बुजर्गो की भक्ति भी देखते ही बनी. सुरक्षा को लेकर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी द्वारा दिए गए निर्देश पर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, गणेश अग्रवाल मौजूद थे.
सुबह से ही लगा रहा भक्तों का तांता
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को भी शिवालयों में शिव भक्तों का शैलाब उमड़ पड़ा. बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान हरगौरी मंदिर में दिन भर भक्त जलार्पण करते दिखे. सुबह होते ही बोल बम के नारे से मंदिर गूंजायमान रहा. महानंदा नदी से जल लाकर भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के पर जल अर्पण किया. वहीं मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी दल बल के साथ मौजूद थे. दूसरी ओर भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें