चावल जब्ती के एक मामले की कोचाधामन में प्राथमिकी
बहादुरगंज : एसडीओ मो शफीक ने मंगलवार की सुबह बहादुरगंज -किशनगंज मार्ग पर डेरामारी के समीप ओवरलोड ट्रक पर लदे कालाबाजारी के चावल सहित एक ट्रक जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. जांच के दौरान जब्त ट्रक में लदे चावल को अवैध पाया गया, जो कालाबाजारी की नियत से कहीं ठिकाने पर पहुंचाया जा रहा […]
बहादुरगंज : एसडीओ मो शफीक ने मंगलवार की सुबह बहादुरगंज -किशनगंज मार्ग पर डेरामारी के समीप ओवरलोड ट्रक पर लदे कालाबाजारी के चावल सहित एक ट्रक जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. जांच के दौरान जब्त ट्रक में लदे चावल को अवैध पाया गया, जो कालाबाजारी की नियत से कहीं ठिकाने पर पहुंचाया जा रहा था.
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल मंडल ने जब्त खाद्यान्न को सरकारी अनुदानित चावल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकारी अनुदानित इस खाद्यान्न को अररिया जिले के बैरगाछी से लाया जा रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्र में जब्त माल सरकारी अनुदानित पीडीएस या फिर एमडीएम योजना का रहा होगा. कोचाधामन थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है.