2018 तक खुले में शौचमुिक्त का लक्ष्य
किशनगंज : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत मार्च 2018 तक जिले को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ स्वच्छता के प्रति गंभीर सरकार ने निर्धारित समय मार्च 2018 तक यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि जिले में एक भी ऐसा परिवार न हो जिनके यहां शौचालय नहीं हो […]
किशनगंज : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत मार्च 2018 तक जिले को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ स्वच्छता के प्रति गंभीर सरकार ने निर्धारित समय मार्च 2018 तक यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि जिले में एक भी ऐसा परिवार न हो जिनके यहां शौचालय नहीं हो और वे शौच के लिए खुले जगह का इस्तेमाल करने के बाध्य हो़
इस संबंध में डीपीआरओ मनीष कुमार ने बताया कि पूरे जिले को ओडीएफ करने के लिए पंचायत स्तर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे़ वार्ड स्तर पर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करने के लिए वार्ड सभा का आयोजन किया जाना है़ वार्ड सभा में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं इसके उपयोग से होने वाले लाभ एवं खुले में शौच से होने वाले नुकसान के संबंध में उन्हें जागरूक करना है़ उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पहले अपने रूपये से शौचालय बनवाना है और जब पूरा वार्ड ओडीएफ मुक्त घोष्तिा हो जायेगा जब शौचालय निर्माण में लगे राशि में 12 हजार रूपया शौचालय निर्माण कराने वाले परिवार को दिया जायेगा़
शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार राशि का लाभ तभी मिल पायेगा जब तक पूरा वार्ड ओडीएफ मुक्त घोषित ना हो जाये़ मनीष कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह और शाम अपने संबंधित पंचायत क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण करेंगे़ यदि पंचायत ओडीएफ मुक्त घोषित हो जाता है तब भी नोडल पदाधिकारी सुबह शाम निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं कोई परिवार खुले में शौच तो नहीं कर रहा है़