103 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
भारत - नेपाल सीमा पर तैनात 41 बटालियन एसएसबी भातगांव बीओपी की विशेष गश्ती दल और गलगलिया थाना की पुलिस के संयुक्त कारवाई में 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
गलगलिया. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को भारत – नेपाल सीमा पर तैनात 41 बटालियन एसएसबी भातगांव बीओपी की विशेष गश्ती दल और गलगलिया थाना की पुलिस के संयुक्त कारवाई में 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई गलगलिया बाजार के समीप काली मंदिर के पास से की गई है. एसएसबी और गलगलिया पुलिस की विशेष दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान फूल के गमले में से 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान कमल पिता रामचंद्र माली सकिन दरभंगिया टोला, थाना गलगलिया जिला किशनगंज पूछताछ में तस्कर ने बताया कि मादक पदार्थ को भारत के अंदर ही अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. .इस कार्रवाई में 41 वीं वाहिनी भातगांव बीओपी तथा गलगलिया थाना की पुलिस ने पूछताछ में तस्कर ने बताया कि मादक पदार्थ को भारत के अंदर ही अवैध रूप से सप्लाई करने के फिराक में था इस कार्रवाई में 41 वीं वाहिनी भातगांव बीओपी और गलगलिया पुलिस के सहयोग से नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली अब तस्कर तरह-तरह के हाथ डंडे अपना रहे हैं अब फूल बेचने के बहाने भी गांव-गांव तक मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पहुंचा रहे हैं वही इन युवा वर्ग एवं खासकर के महिलाएं इस तरह के व्यवसाय में जुड़कर कहीं ना कहीं समाज को कलंकित कर रही है सब और पुलिस की लगातार कार्रवाई भी की जा रही है इस संबंध में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत गलगलिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है शुक्रवार को न्यायिक विरासत में इन्हें भेज दिया जाएगा जिस पर एसएसबी और गलगलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है इस कार्रवाई में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार अपर थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी, भूषण झा ,भातगांव एसएसबी के इंस्पेक्टर नीलमणि कुमार सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है