-प्राथमिकी दर्ज, सामाजिक स्तर पर मामला न सुलझने पर पीड़िता पहुंची थाना, दिया आवेदन
किशनगंजः जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के डेंबाबस्ती मटियारी में पड़ोस के ही एक युवक द्वारा एक नाबालिग युवती के घर में जबरन प्रवेश कर उसे अपनी हवस का शिकार बना देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गांव के ही जनप्रतिनिधियों व अन्य रसुखदार व्यक्तियों द्वारा मामले को रफादफा करने का भरपूर प्रयास किया गया. परंतु आरोपी युवक द्वारा पीड़िता को अपनाने से इनकार किये जाने के बाद पीड़िता ने टेढ़ागाछ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी. वहीं टेढ़ागाछ पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड संख्या 32/14 दर्ज कर पीड़िता को 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए किशनगंज भेज दिया.
वहीं घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगाबस्ती मटियारी निवासी स्व कंटू की नाबालिग पुत्री नुरसबी बेगम(काल्पनिक नाम) को एक दिन घर में अकेला पाकर सुंदरबाड़ी मटियारी निवासी युवक फारूख पिता जहान अली उसके घर में प्रवेश कर गया और उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. परंतु अचानक परिजनों के घर आ जाने के कारण उन लोगों ने उसे बंधक बना लिया. उस वक्त रसुखदार फारूख ने पीड़िता के साथ जल्द शादी कर लेने का झांसा देकर किसी तरह से भाग निकला. परंतु अपने घर पहुंचते ही उसकी नियत बदल गयी और उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. तत्पश्चात पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय स्तर पर पंचायती भी बुलायी जिसमें पंचों ने फैसला पीड़िता के पक्ष में सुनाया.
इसके बावजूद भी आरोपी युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मामले को रफा दफा करने का भरपुर प्रयास किया. इसके बावजूद पीड़िता ने इंसाफ की आस में कानून का दरवाजा खटखटा. वहीं केश दर्ज होते ही टेढ़ागाछ पुलिस भी भादवि की धार 341, 342, 323, 376, 379, 504, 506, 34 के तहत आरोपी की तलाश में जुट गयी है.