1350 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

फारबिसगंज के भागकोहेलिया पंचायत के धमदाहा कदम गाछ के समीप पुलिस ने की कार्रवाई गिरफ्तार तस्करों से डीएसपी ने की पूछताछ फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत के धमदाहा कदम गाछ के समीप 1350 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 6:20 AM

फारबिसगंज के भागकोहेलिया पंचायत के धमदाहा कदम गाछ के समीप पुलिस ने की कार्रवाई

गिरफ्तार तस्करों से डीएसपी ने की पूछताछ
फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत के धमदाहा कदम गाछ के समीप 1350 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में संतोष यादव, प्रमोद यादव दोनों, पिता सुरेन्द्र यादव एवं बूधन यादव, पिता बालकेश्वर यादव कुशमाहा वार्ड संख्या तीन के निवासी बताये जाते हैं. डीएसपी अजित कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना पहुंच कर गिरफ्तार तीनों तस्करों से गहन पूछताछ की. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के उपरांत डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि विगत कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि नेपाल से शराब लाकर फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में लाकर खपाया जाने वाला है.
उन्होंने बताया कि पुलिस इसी प्रकार के गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चला रही थी. तीनो शराब तस्कर 1350 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिये गये. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि महानंद सोरेन, रामदेव यादव, सअनि मनोज सिंह, टाइगर मोबाइल जवान रोहित कुमार, आशीष कुमार, अरविंद कुमार, संजय रजक, चौकीदार सुरेश पासवान, बीएमपी जवान अशोक कुमार प्रशांत मिश्रा, चालक मो सज्जाद व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version