रेशम की डोर से बहनों ने बांधा प्यार

रक्षाबंधन . जिले में धूमधाम से मना राखी का त्योहार, कई जगहों पर आयोजित हुए कार्यक्रम जिले भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. किशनगंज : भाई-बहन के अाध्यात्मिक पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोंल्लास के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया. बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 6:05 AM

रक्षाबंधन . जिले में धूमधाम से मना राखी का त्योहार, कई जगहों पर आयोजित हुए कार्यक्रम

जिले भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.
किशनगंज : भाई-बहन के अाध्यात्मिक पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोंल्लास के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया. बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर बांध कर उनसे जीवन भर के लिए प्यार और सुरक्षा मांगा. वहीं, भाईयों ने मन, वचन व कर्म के प्रति पवित्रता का रक्षा का संकल्प लिया. इधर, भाई बहन के प्रतीक इस त्योहार के दौरान दूर-दराज रहती बहनों से राखी बंधवाने को ले लोग विभिन्न वाहनों से आ रहे थे. सड़कों पर केवल इस त्योहार को लेकर ही आज चहल-पहल बने दिखी.
ब्रह्म कुमारी की बहनों से बीएसएफ जवानों की कलाई पर बांधी राखी : प्रजापति ब्रह्मा
कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुमन बहन के नेतृत्व में स्थानीय बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में बीएसएफ जवानों की कलाई पर राखी बांधी. इस मौके पर सुमन ने कहा कि सभी पर्वों का अाध्यात्मिक सार कलाई पर धागा बांधने, तिलक लगाने व मुंह मीठा कराने में समाया है. यह पर्व भी इस लौकिक जीवन को अध्यात्मिक मूल्यों से भरपूर कर, शांति और शुभ भावना से रंग कर व्यवहार में स्नेह, सहानुभूति, दिव्यता, मधुरता आदि दिव्य गुणों को धारण करता है. इससे पूर्व 109वीं वाहिनी के समादेष्टा लाला कृष्ण कुमार लाल ने ब्रह्म कुमारी बहनों का स्वागत किया. इस मौके पर डिप्टी समादेष्टा मनीष त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह एवं डीएस रावत के अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय के सहायक समादेष्टा संदीप परमार सहित सैकड़ों की संख्या में बीएसएफ जवान उपस्थित थे.
हिंदू बहन ने मुस्लिम भाई की कलाई में बांधी राखी : कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, भाई-बहन का त्यौहार रक्षा बंधन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया है. बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध कर जहां उनके दीर्घायु की कामना ईश्वर से की तो वहीं भाइयों ने भी जीवन भर बहनों की रक्षा करने की प्रण लिये. इस मौके पर भाई-बहनों ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलायी तथा उपहार भी भेंट किये. वहीं हिंदू बहनों ने कई मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया है. गांगा-यमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखते हुए प्रखंड के मजगामा पंचायत के परिहालपुर गांव की बुधनी देवी ने हर साल की भांति इस साल भी अपने मुंह बोले भाई मोयेस्सर आलम के कलाई पर राखी बांध कर िमठाई खिलाई.
पाठामारी प्रतिनिधि के अनुसार, ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत समेत ग्रामीण इलाकों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम व उल्लास के साथ रक्षा बन्धन (भाई-बहन का त्योहार) मनाया गया. इस पवित्र पर्व की खुशी का इजहार सभी बहनें अपनी-अपनी भाई के कलाई पर राखी बांधकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर की. अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना की़ वहीं नगर पंचायत स्थित ठाकुरगंज शहर मे कईं बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर हिंदू मुस्लिम भाई चारगी की मिसाल को बरकरार रखा. सभी समुदाय के लोग एक दूसरे को रक्षा बंधन के मौके पर ढेर सारी बधाइयां दीं. साथ ही साथ इस मौके पर ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, जिला राजद युवा अध्यक्ष मो मुश्ताक आलम, पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सिन्हा, जदयू महासचिव मो निजामउद्दीन, जदयु नगर अध्यक्ष नसीम खान ने सभी को बधाई दी़
बीएसएफ जवानों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी
मुस्लिम भाई को हिंदू महिला ने राखी बांधकर हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया परिचय

Next Article

Exit mobile version