अब फोकनिया व मौलवी के छात्रों को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि

किशनगंज : फोकनिया और मौलवी में कामयाब छात्रों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि. उक्त बातें कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मजाहिद ने कही. उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने से फोकनियां के छात्र को 12 हजार रुपये और मौलवी पास छात्रों 15 हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा जहां क्लास रूम और हॉस्टल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 6:05 AM

किशनगंज : फोकनिया और मौलवी में कामयाब छात्रों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि. उक्त बातें कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मजाहिद ने कही. उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने से फोकनियां के छात्र को 12 हजार रुपये और मौलवी पास छात्रों 15 हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा जहां क्लास रूम और हॉस्टल की कमी है़

राज्य सरकार की ओर तरफ से क्लास रूम और हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू की जाएगी, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि राज्य के मान्यता प्राप्त 2200 मदरसों के भवन, क्लास रूम, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की तर्ज पर मदरसा बोर्ड के बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पांच अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदारत में अल्पसंख्यक समुदाय के बैठक में पास की थी .

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की. गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक बच्चों को प्रोत्साहन राशि पहले से दी जा रही है. इसी तर्ज पर अब मदरसा के छात्रों (मैट्रिक और इन्टर के समकक्ष ) को राशि मिलेगी. इसके अतिरिक्त तलाकशुदा महिला को दस हजार की जगह अब 25 हजार सालाना दिये जायेंगे. क्लास रूम की कमी को देखते हुए मदरसे में क्लास रूम और हॉस्टल कार्य शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि चहारदीवारी वाले कब्रिस्तान में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. लावारिस लाशों के लिए कफन-दफन के लिए पांच हजार रुपये दी जाएगी. 15 से 20 फीसदी मुस्लिम आबादी वाल गांवों में कम्युनिटी हॉल और उर्दू लाईब्रेरी कायम की जाएगी. विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने 7 अगस्त को बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या -889 के द्वारा मदरसा से फोकनिया पास विधार्थियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि मामले उठाया था. श्री आलम ने इस ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version