शराबबंदी . उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, चला रोलर
Advertisement
नष्ट की गयी एक करोड़ 60 लाख मूल्य की शराब
शराबबंदी . उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, चला रोलर 8027 कार्टून में शराब भरी बोतल पर चलाया गया रोलर किशनगंज : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने गुरुवार को एक करोड़ 60 लाख मूल्य के शराब की बोतलों के 8027 कार्टून पर रोलर चलवा कर नष्ट कर दिया. स्थानीय खगड़ा स्थित वेबरेज के गोदाम में […]
8027 कार्टून में शराब भरी बोतल पर चलाया गया रोलर
किशनगंज : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने गुरुवार को एक करोड़ 60 लाख मूल्य के शराब की बोतलों के 8027 कार्टून पर रोलर चलवा कर नष्ट कर दिया. स्थानीय खगड़ा स्थित वेबरेज के गोदाम में नष्ट किये गये शराब के संबंध में उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब के थोक विक्रेताओं जिसके पास शराब बच गये थे. उनकी बची हुई शराब को विभाग ने वेबरेज के गोदामों में जमा करवा लिया था़ वेबरेज में जमा उन्हीं बियर के कार्टूनों को नष्ट किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि नष्ट किये गये बियरों में 5 सौ के 10690 बोतल एवं 650 एमएल के 67877 केन बियर शामिल है़ं
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा गोदाम में पड़े बीयरों को नष्ट करने के मिले निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर बीयरों की बोतलों को नष्ट करने के निर्देश दिये थे़ बीयर की बोतलों को नष्ट करने के दौरान वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार एवं उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन के अलावा उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार मनोज, उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार, ललन प्रसाद, प्राणेश कुमार मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement