दिघलबैंक की 16 पंचायतें बाढ़ की चपेट में
दिघलबैंक : बारिश के बाद आई बाढ़ ने दिघलबैंक के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है यहां बाढ़ की चपेट में सभी 16 पंचायतें और करीब एक लाख की आबादी प्रभावित है. प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का कार्य शुरू नही हो पाया क्योंकि दिन भर तेज बारिश होती रही.दिघलबैंक में बारिश […]
दिघलबैंक : बारिश के बाद आई बाढ़ ने दिघलबैंक के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है यहां बाढ़ की चपेट में सभी 16 पंचायतें और करीब एक लाख की आबादी प्रभावित है.
प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का कार्य शुरू नही हो पाया क्योंकि दिन भर तेज बारिश होती रही.दिघलबैंक में बारिश के बाद आई प्रलंकारी बाढ से स्थिति गंभीर हो गयी है. तेज बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान की खबरें है दोपहर तक पूरा प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गया.
समाचार प्रेषण तक स्थित विकराल बनी हुई है. बाढ़ के कारण लोगों को बेघर होना पड़ रहा है.वहीं फसलों के बर्बाद होने का दर्द अलग से उठाना होगा.
अमित और प्रिया कुमार पर पांच केस दर्ज पासपोर्ट होगा जब्त, तलाश में छापेमारी