14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रकों पर लदे 104 मवेशी बरामद, 15 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

किशनगंज. किशनगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कोचाधामन थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के क्रम में 3 ट्रकों से 104 मवेशियों को बरामद करने के साथ 15 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में आसाम निवासी शमसुल शेख, उमर अली उम्र, नूर इस्लाम, शायद अली, बिहार के वैशाली निवासी राजगीर कुमार, राजीव कुमार, उमेश राय, आसाम निवासी राशिद अली, पंजाब के पटियाला निवासी जुझार सिंह, मोतिहारी के महेशी निवासी मो हाशिम, मो जफिर कुरेशी, मो आगर कुरेशी, मो मुख्तार, मो अशफाक और मो नौशाद शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. बुधवार को कोचाधामन थाना अंतर्गत चरघरिया चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में जाकीहाट अररिया की ओर से आ रहे तीनों ट्रकों को पकड़ा गया. मवेशियों को अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर ले जाया जा रहा था. साथ ही इनके पास ना कोई वैध कागजात थे और पशुओं को क्रूरता से ले जाया जा रहा था. सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें