जोर शोर से चलायें राहत कार्य : चंचल
दौरा . पटना से आये अधिकारियों की टीम ने लिया बाढ़ राहत कार्य का जायजा प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार एवं बिहार गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक पीएन राय ने जिले का द़ौरा […]
दौरा . पटना से आये अधिकारियों की टीम ने लिया बाढ़ राहत कार्य का जायजा
प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार एवं बिहार गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक पीएन राय ने जिले का द़ौरा किया ़
किशनगंज : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार एवं बिहार गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक पीएन राय किशनगंज का दौरा कर बाढ़ व राहत कार्य का जायजा लिया़ शनिवार को हेलीकॉप्टर से पहुंचे बिहार सरकार के पदाधिकारियों ने डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व सिविल सर्जन के साथ बैठक की़
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से जो तबाही व बरबादी हुई है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के जान माल की जो क्षति हुई है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा. आपदा प्रबंधक विभाग के सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पेयजल एवं भोजन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दे़ पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने बाढ़ में कटे रोड एवं ध्वस्त पुल पुल पुलिया को अविलंब आवागमन के लायक बनाये साथ ही जिले के सुदूर प्रखंड टेढ़ागाछ तक पहुंच बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये़ बाढ़ के बाद महामारी या अन्य किसी गंभीर बीमारी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए स्वास्थ्य सेवाव 24 घंटा बहाल रखने को लेकर भी श्री अमृत ने सिविल सर्जन को आश्वयक निर्देश दिये़ सिविल सर्जन की मांग पर सचिव ने किशनगंज सदर अस्पताल में 5 अतिरिक्त चिकित्सक एवं 5 प्रशिक्षित मेडिकल कर्मी का प्रतिनियुक्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिये़ आपदा सचिव ने डीएम को निर्देश दिया कि राहत सामग्री वितरण के साथ बाढ़ पीड़ितों की समीक्षा व सर्वे का कार्य कर ले़ जिससे आरटीजीएस के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के खाते में तीन तीन हजार रुपये भेजे जा सके़
एसएसबी व युवा मंच के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
गलगलिया : नीम्बुगुरी एसएसबी एवं बेसरबाटी पंचायत के युवा मंच के सदस्य और वार्ड सदस्यों ने नीम्बुगुरी आदिवासी टोला में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. साथ ही डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ जांच एवं नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया. जिसमें एसएसबी 19 वाहिनी डी कंपनी कुर्लिकोट बीओपी लेंगराडुब्बा बीओपी नेम्बुगुरी के एवं बेसरवाटि पंचायत के युवा एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से आयोजन किया गया. नीम्बुगुरी एसएसबी के प्रभारी प्रफुल्ल राय ने कहा की इस प्राकृतिक कहर से इन लोगों को बहुत परेशानी हुई है . खाद्य सामग्री के वितरण से लोगों को थोड़ा राहत पहुंचेगी. इस दौरान उप निरीक्षक बबलू क्षेत्री, उप निरीक्षक प्रफ्फुल राय, सहायक उप निरीक्षक सुरेश एक्का, सहायक उप निरीक्षक अनिर्भान मंडल, सहायक उप निरीक्षक दलचरण सिंघा मुख, आरक्षी खोकान घोष, मुख्य आरक्षी बृजमोहन सिंह मौजूद थे ़