दो बच्चे की हुई मौत आधा दर्जन घायल
हादसा. करबला मोहल्ले के पास पोखर में पलटी नाव पोखर में रखे नाव पर खेल रहे थे मोहल्ले के बच्चे गोताखोरों की मदद से शुरू कर दी शव की खोज किशनगंज : शुक्रवार की शाम को शहर के खगड़ा स्थित करबला मुहल्ले के पास पोखर में रखे नाव पर बच्चे खेल रहे थे कि इसीक्रम […]
हादसा. करबला मोहल्ले के पास पोखर में पलटी नाव
पोखर में रखे नाव पर खेल रहे थे मोहल्ले के बच्चे
गोताखोरों की मदद से शुरू कर दी शव की खोज
किशनगंज : शुक्रवार की शाम को शहर के खगड़ा स्थित करबला मुहल्ले के पास पोखर में रखे नाव पर बच्चे खेल रहे थे कि इसीक्रम में नाव पलटने से दो बच्चे की मौत हो गई. जबकि पांच बच्चे घायल हो गये. घटना के घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.सूचना मिलते ही एसडीओ मो शफीक,बीडीओ ओम प्रकाश,सीओ रमण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोज शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम में करीब 7-8 बच्चे पोखर में रखे नाव पर खेल रहे थे.
अचानक नाव पलट गया.नाव पलटते ही सभी बच्चे पोखर में जा गिरा. स्थानीय कुछ लोग बच्चे को बचाने के लिए पोखर में छलांग लगाई. सभी बच्चों को पोखर से निकलने में लोग सफल हुए,लेकिन दो बच्चे की मौत हो गई.एसडीओ मो शफीक ने बताया कि पोखर में डूबने से 15 वर्षीय मो सम्मी पिता मो आफिसर और 14 वर्षीय नेहा पिता बबलू की मौत हो गयी. मृतक दोनों करबला मुहल्ले का रहने वाला है.पोखर से सुरक्षित बचाये गए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिये भेजा गया है.