शराब कारोबारी को 10 वर्ष की सजा व एक लाख अर्थदंड
किशनगंज :अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद सत्येंद्र कुमार पांडेय ने सीसी वाद संख्या 29/2017 में अशोक सहनी व हरिओम कुमार निवासी शिवाजी चौक, थाना किलाघाट, जिला दरभंगा को 10-10 वर्षों के सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर […]
किशनगंज :अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद सत्येंद्र कुमार पांडेय ने सीसी वाद संख्या 29/2017 में अशोक सहनी व हरिओम कुमार निवासी शिवाजी चौक, थाना किलाघाट, जिला दरभंगा को 10-10 वर्षों के सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर एक-एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18.01.17 को किशनगंज बस स्टैंड में जांच के क्रम में प्याज से लदे ट्रक में छिपाकर रखे 56 कार्टून विदेशी शराब बंगाल निर्मित पाया गया. इसकी कुल मात्रा 499.08 लीटर थी. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक सत्य नारायण प्रसाद साहा एवं अपर लोक अभियोजक प्रणव कुमार ने दलील दी.