किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बिहार के किशनगंज मुख्यालय से सटे चोपड़ा फतेहपुर बीओपी इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की कथित तस्करी करने वालों द्वारा अर्द्धनिर्मित करीब 80 मीटर भूमिगत सुरंग के मास्टरमाइंड कोशनिवार को धर दबोचा. इस सुरंग का भंडाफोड़ गत 25 अप्रैल को किया गया था. किशनगंज स्थित बीएसएफ की 139वीं बटालियन के सहायक सेनानायक प्रमोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ जारी है.
उन्होंने पकड़े गये व्यक्ति का नाम का तत्काल खुलासा करने से इनकार करते हुए बताया कि उसके पास से एक बंग्लादेशी सिम बरामद हुआ है. पश्चिम बंगाल के उतर दिनाजपुर जिला अंतर्गत गवालपोखर थानाक्षेत्र में सीमा से सटे एक वीरान चाय बगान से पड़ोसी देश बांग्लादेश तक बनायी गयी उक्त अर्द्धनिर्मित सुरंग की खुदाई संभवत: मवेशी सहित अन्य सामानों की तस्करी के लिए की गयी थी. इस कार्य को कई महीने से रात के अंधेरे में किये जाने का शक होने पर उक्त इलाके को सील किया गया था.
ये भी पढ़ें… भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरंग मिली