सितंबर माह के अंत तक किताब िमलने की संभावना

किशनगंज : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 60 प्रतिशत बच्चों के पास किताब नहीं है़ इस शैक्षणिक सत्र के पांच महीने बीत गये़ लेकिन किशनगंज जिले के कक्षा एक से आठ तक के 190000 बच्चे किताब से वंचित है़ं जबकि विभागीय आंकड़े के अनुसार जिले में 162953 बच्चों को किताब उपलब्ध करायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 5:19 AM

किशनगंज : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 60 प्रतिशत बच्चों के पास किताब नहीं है़ इस शैक्षणिक सत्र के पांच महीने बीत गये़ लेकिन किशनगंज जिले के कक्षा एक से आठ तक के 190000 बच्चे किताब से वंचित है़ं जबकि विभागीय आंकड़े के अनुसार जिले में 162953 बच्चों को किताब उपलब्ध करायी जा चुकी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के 1417 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 325905 बच्चे नामांकित है़ं

जिसमें से पिछले वर्ष बच्चों को दी गयी किताब उनसे पुन: लेकर इस साल 50 प्रतिशत बच्चों को दी गयी है. इससे इतर जिले में संचालित स्कूलों में किताब के बिना बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने की परिकल्पना असंभव है़

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में बन कर पूरे देश में लागू हुआ़ इस अधिनियम के तहत 6-14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा दिया जाना है़ पहले की अपेक्षा स्कूलों में बच्चों की संख्या जरूर बढ़ी है़ लेकिन शिक्षा व्यवस्था आज भी लचर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version