प्रखंड समन्वयक ने थाने में किया सरेंडर

गड़बड़ी .सीएसपी संचालक से मिल कर शौचालय निर्माण की राशि का किया गबन लाभुक की शिकायत पर डीएम ने दिया था जांच का आदेश ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक की मिलीभगत से प्रखंड समन्वयक द्वारा लाखों रुपये का घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 5:10 AM

गड़बड़ी .सीएसपी संचालक से मिल कर शौचालय निर्माण की राशि का किया गबन

लाभुक की शिकायत पर डीएम ने दिया था जांच का आदेश
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक की मिलीभगत से प्रखंड समन्वयक द्वारा लाखों रुपये का घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज होने के बाद प्रखंड समन्वयक संतोष नायक ने अपना आरोप स्वीकारते हुए ठाकुरगंज थाने में समर्पण कर दिया है. घटना के बाबत बताया जाता है की आरोपित संतोष नायक पर एक लाभुक द्वारा जिला जनशिकायत कोषांग किशनगंज में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद डीएम पंकज दीक्षित द्वारा इस मामले की जांच आपदा प्रबंधन सह प्रखंड के वरीय पदाधिकारी रामाशंकर को जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी.
श्री रामाशंकर ने जांच में बेसरबाटी एवं दुधौटी पंचायत के कुल 28 लाभुकों को मिलने वाली 12 हजार रुपये के शौचालय प्रोत्साहन राशि में 28 लाभुकों का अवैध रूप से स्टेट बैंक के सीएसपी से साठ-गांठ कर फर्जी खाता खुलवाकर उस राशि को पुन: अपने खाते में हस्तानांतरित कराया तथा आरोपित द्वारा अपने खाते से ही राशि निकाले जाने का जांच प्रतिवेदन सौंपा गया, जिसके बाद डीएम श्री दीक्षित ने बीडीओ को मामला दर्ज किए जाने का आदेश दिया. बीडीओ श्री पासवान द्वारा गुरुवार यानी 14 सितंबर को थाने में मामला दर्ज करवाया गया. मामला दर्ज किये जाने के बाद आरोपित ने थाने में सरेंडर कर दिया. बताया गया है कि आरोपित ने सबसे पहले 28 लाभुकों का बेसरबाटी एवं दुधौटी पंचायत के सीएसपी में कर्मी से मिलकर फर्जी खाता खुलवाया. फिर उस राशि को अपने फर्जी खाते में ट्रांसफर किया और और शौचालय प्रोत्साहन राशि में लाखों रुपये का घोटाला को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी किये जाने के बाद आरोपित को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version