आज देश में नैतिक उत्थान की जरूरत
फारबिसगंजः देश में आज नैतिक उत्थान की जरूरत है. गुरुवर क ा सपना है कि हमारी कन्याएं आगे आयें, बेटियों को डिग्रियों के साथ-साथ चरित्रवान, व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण दें. उपरोक्त बातें शुक्रवार को फारबिसगंज महिला मंडल द्वारा श्रवण महावीर भवन में आयोजित बिहार आंचलिक विराट महिला सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल […]
फारबिसगंजः देश में आज नैतिक उत्थान की जरूरत है. गुरुवर क ा सपना है कि हमारी कन्याएं आगे आयें, बेटियों को डिग्रियों के साथ-साथ चरित्रवान, व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण दें. उपरोक्त बातें शुक्रवार को फारबिसगंज महिला मंडल द्वारा श्रवण महावीर भवन में आयोजित बिहार आंचलिक विराट महिला सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज बरड़िया ने कही.
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम वाणी में संयम रख कर टूटते और बिखरते परिवार को जोड़ने का काम करें. इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पा वैद्य, कमला छाजेर, जयपुर की प्रभा देवी, आशा देवी, स्थानीय अध्यक्ष चंदा देवी वैद्य, मंत्री प्रभा देवी सेठिया सहित अन्य ने अपने-अपने विचार रखे.मौके पर सुनीता वैद्य, सविता महनौत, चंचल वैद्य, प्रेम चिंडालिया, गुलाब देवी सुखानी, कमल महनौत, सुशीला बोथरा, तेरापंथ सभा के स्थानीय पदाधिकारियों में खेमचंद भंसाली, मनोज भंसाली, निर्मल मरौठी सहित अन्य उपस्थित थे. सम्मेलन में बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.