आक्रोशितों ने किया सड़क जाम आरोप. बाढ़पीड़ितों के सर्वे लिस्ट में व्यापक गड़बड़ी

दिघलबैंक : सोमवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों बाढ़ पीड़ित प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. और साथ ही बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य सड़क को ब्लॉक चौक के समीप बास लगा कर जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने ब्लॉक में लगे बीडीओ की गाड़ी को खींच कर ब्लॉक चौक के समीप लाया और सड़क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 4:30 AM

दिघलबैंक : सोमवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों बाढ़ पीड़ित प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. और साथ ही बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य सड़क को ब्लॉक चौक के समीप बास लगा कर जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने ब्लॉक में लगे बीडीओ की गाड़ी को खींच कर ब्लॉक चौक के समीप लाया और सड़क के किनारे पलट दिया.

आक्रोशित बाढ़ पीड़ित प्रशासन के विरोध में नारे बाजी करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. थोड़ी देर में कोढ़ोबाड़ी, गन्धर्वडांगा पुलिस भी पहुंच गयी. दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार आक्रोशित लोगों को शांत करने में का जुट गये. सड़क जाम करने वाले लोगों ने बताया कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी जीआर की राशि बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला है. सर्वे लिस्ट में व्यापक गड़बड़ी की गयी है.

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित दिघलबैंक प्रखंड लोग है. मगर सरकार द्वारा मिलने वाली जीआर राशि की लिस्ट में सबसे कम दिघलबैंक प्रखंड के लोगों का नाम है.आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने वरीय अधिकारी के आने की बात पर अड़े हुए थे.ज्ञात हो कि पिछले 14 सितंबर को भी बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया था. तब एसडीओ मो शफीक प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर लोगों को भरोसा दिलाया था कि एक सप्ताह में फिर से सर्वे कर छूटे हुए लोगों को जीआर की राशि दी जयेगी.मगर ये वादा वादा ही रह गया.आज का माहौल को देख कर बीडीओ,सीओ सुरक्षित निकलने में अपनी भलाई समझा. करीब दिन के 12:00 बजे से लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा तथा आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा.सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों का लाइन लग गया. समाचार प्रेषण तक करीब 4:00 बजे तक जाम नहीं छूटा था. बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से बात कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version