किशनगंज : भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति फुलवरिया चौकी पररविवार शाम गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसने बिहार के किशनगंज में इलाज के दौरान देर रात्रि दम तोड़ दिया. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 146वीं बटालियन के के डिप्टी कमांडेंट कमलेश मीणा नेसोमवार को बताया कि भारतीय सीमा के भीतर उक्त व्यक्ति के कल शाम अवैध रूप से प्रवेश करने पर फुलवरिया बीओपी के समीप गश्त पर तैनात जवानों बीएसएफ के जवानों द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल हुए उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए किशनगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के क्रम में बीते देर रात्रि उसने दम तोड़ दिया.
कमलेश मीणा ने बताया कि फुलवरिया बीओपी पर तैनात बीएसएफ के जवानों द्वारा चेतावनी दिये जाने पर भी उस व्यक्ति के भारतीय सीमा में प्रवेश का प्रयास करने पर जवानों को गोलियां चलानी पड़ी. मीणा ने बताया कि मृतक का नाम मोहम्मद रज्जाक (25) है जो कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के बलियाडांगी जिला अंतर्गत ठाकुर गांव के निवासी बताया जाता हैं. उन्होंने मृतक के शव का प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश और अंचलाधिकारी रमन सिंह के नेतृत्व में विधिवत वीडियो ग्राफी डाक्टरों के गठित बोर्ड द्वारा करवाकर पोस्टमार्टम किया गया.