किशनगंज : जुलूस के दौरान झड़प, तनाव
ठाकुरगंज : मुहर्रम जुलुस के दौरान दो पक्षों में हुए टकराव के बाद रविवार को ठाकुरगंज में तनाव की स्थिति बनी रही. एक पक्ष द्वारा दिन भर किये गए हुडदंग के बाद हालात संभालने के लिए एसएसबी को बुलाना पड़ा. डीएम व एसपी खुद ठाकुरगंज में कैंप कर रहे है. शनिवार को दो पक्षों में […]
ठाकुरगंज : मुहर्रम जुलुस के दौरान दो पक्षों में हुए टकराव के बाद रविवार को ठाकुरगंज में तनाव की स्थिति बनी रही. एक पक्ष द्वारा दिन भर किये गए हुडदंग के बाद हालात संभालने के लिए एसएसबी को बुलाना पड़ा.
डीएम व एसपी खुद ठाकुरगंज में कैंप कर रहे है. शनिवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था. रविवार को जुलूस के दौरान फिर विवाद शुरू हुआ.
विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. प्याजपट्टी और मल्लाहपट्टी में घरों में घुस कर तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान तलवार लगने से दो लोग जख्मी हो गये. इतना ही नहीं सड़क पर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गयी. घटना की सूचना पाकर एसडीओ शफीक अहमद व एसडीपीओ कामिनी बाला भी मौके पर पहुंची. एसएसबी जवानों को बुलाया गया.
इसके बाद एसएसबी जवानों ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को तितर-बितर किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है लेकिन तनाव बरकरार है. पथराव में एएसआइ विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि इंस्पेक्टर राजेश तिवारी को भी चोटें आयी हैं. वही उपद्रवियों द्वारा की गयी तलवार बाजी में मल्लाहपट्टी के राम मंडल, रमेश चौधरी को चोट आयी है. उनका इलाज ठाकुरगंज अस्पताल में किया जा रहा है.