स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान महिला की मौत

भरगामाः भरगामा स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका आभा देवी पैकपार निवासी प्रकाश सिंह की पत्नी थी. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने करीब एक घंटे तक अस्पताल में हो हंगामा किया. परिजन मृतका आभा देवी की मौत के पीछे चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:47 AM

भरगामाः भरगामा स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका आभा देवी पैकपार निवासी प्रकाश सिंह की पत्नी थी. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने करीब एक घंटे तक अस्पताल में हो हंगामा किया. परिजन मृतका आभा देवी की मौत के पीछे चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह आभा देवी को प्रसव के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. दिन के 12 बजे प्रसव के उपरांत उसकी हालत बिगड़ने लगी उसके करीब 15 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी. प्रसूता की मौत की खबर सुन कर परिजन अस्पताल पहुंचे व चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए हो हंगामा करने लगे.

अस्पताल कर्मियों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण सदल-बल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व मामले को शांत कराया. इसके बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बहाल हो सका. इधर, डॉ नैय्यर ने बताया कि महिला के गर्भ में जुड़वां बच्च था. प्रथम प्रसव के करीब 15 मिनट के बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी, जिसके तत्काल बाद उसे बाहर रेफर कर दिया गया. लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version