खत्म हुआ विवाद, खुली बाजार की दुकानें
शांति . ठाकुरगंज में दिन भर चला बैठकों का दौर, प्रशासन ने व्यवसायियों की मांग मानी रविवार को हुए बवाल के बाद लगातार दो दिनों तक दहशत में रहे ठाकुरगंज के लोगों ने प्रशासन के द्वारा दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वाशन मिलने के बाद मंगलवार को अपनी दुकानें खोली. दुकान खोलने के पूर्व घंटों […]
शांति . ठाकुरगंज में दिन भर चला बैठकों का दौर, प्रशासन ने व्यवसायियों की मांग मानी
रविवार को हुए बवाल के बाद लगातार दो दिनों तक दहशत में रहे ठाकुरगंज के लोगों ने प्रशासन के द्वारा दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वाशन मिलने के बाद मंगलवार को अपनी दुकानें खोली. दुकान खोलने के पूर्व घंटों व्यसायियों ने बैठक की.
किशनगंज : ठाकुरगंज में फिर शांति लौट आयी है. मंगलवार को ठाकुरगंज बाजार में घंटों चली बैठक में प्रशासन द्वारा सुरक्षा का आश्वासन मिलने और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया पर व्यापारी कोरे आश्वाशन पर समझौते के मूड में नहीं थे. इस दौरान प्रसाशनिक अमले के अलावे पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, नगर मुख्य पर्षद देवकी अग्रवाल ने व्यापारियों को काफी समझाने का प्रयास किया. व्यापारियों ने प्रशासन के समक्ष अपने मन की पूरी भड़ांस निकाली.
वही प्रशासनिक अमले ने भी व्यापारियों की बात को ध्यान से सुना और कई बातों पर सहमति जताई. इस दौरान व्यापारियों के मन में बैठी कई बातों का निराकरण जिला पदाधिकारी से बात कर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने किया. अपनी समस्याओं का समाधान का आश्वासन पाने के बाद व्यापारियों ने दो दिनों से बंद अपनी दुकानें खोल दी. जिसके बाद ठाकुरगंज का जन जीवन सामान्य देखा गया. बैठक में उपसमाहर्ता रामशंकर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, पुलिस निरीक्षक राजकुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के अलावे सिकंदर पटेल, बिजली सिंह, मनोज चौधरी आदि ने भी प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष अपने विचार रखे.