किशनगंज : कोचाधामन क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत के मस्तान चौक में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किये गये जाम में फंसे दस माह के बीमार बच्चे मेराज आलम को निकालने के प्रयास के दौरान गोहासा टोला पिपला कोचाधामन निवासी मो बारिक आलम को उपद्रवियों ने बुरी तरह पीटा़ मो बारिक आलम ने बताया कि मैं अपने गांव से किशनगंज एटीएम से रुपये निकालने जा रहा था़
इस दौरान मैं बाढ़पीड़ितों द्वारा किये गये सड़क जाम में फंस गया़ जिस दौरान मैंने देखा कि एक परिवार बच्चे को इलाज के लिए किशनगंज ले जा रहा था लेकिन उसे जाने नहीं दिया जा रहा है़ जब मैंने उनलोगों को बीमार बच्चे के परिवार को जाने देने की बात कही तो उपद्रवियों ने मुझ पर हमला कर दिया और मेरे पॉकेट से दस हजार रुपये भी छीन लिया़ उपद्रवियों ने मुझे बुरी तरह पीटा और बीमार बच्चे के परिवार को भी जाने नहीं दिया़ वहीं पीड़ित मो बारिक आलम द्वारा आवेदन देकर उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है़