चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

सख्ती. ठाकुरगंज में झड़प के बाद शांित-व्यवस्था बहाल कुर्लीकोट : ठाकुरगंज शहर में पिछले दिनों दो गुटों में झड़प के बाद शांति-व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम हो चुकी है. लोगों का जीवन पटरी पर लौट आया है. अफवाहों का बाजार गर्म होने को लेकर लोगो में भयमुक्त माहौल बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:00 AM
सख्ती. ठाकुरगंज में झड़प के बाद शांित-व्यवस्था बहाल
कुर्लीकोट : ठाकुरगंज शहर में पिछले दिनों दो गुटों में झड़प के बाद शांति-व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम हो चुकी है. लोगों का जीवन पटरी पर लौट आया है. अफवाहों का बाजार गर्म होने को लेकर लोगो में भयमुक्त माहौल बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार कैंप किये हुए है. वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर कुमार, सदर मुख्यालय डीएसपी पन्ना कुमार,
बीडीओ गनोर पासवान, सीओ मो इस्माइल, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन कुमार, कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार लगातार हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. इसके बावजूद लगातार पुलिस की गश्ती और कई स्थल पर बिहार पुलिस के जवान कैंप कर रहे है. शहर के मल्लाह पट्टी, महावीर स्थान, उर्दू कॉलोनी चौक, मस्जिद चौक, पेट्रोल पंप चौक, हॉस्पिटल गोलंबर चौक, आदि स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.
पुलिस व प्रशासन को करें सहयोग
ठाकुरगंज में पिछले दिनों हुई दो गुटों में झड़प के बाद शांतिपूर्ण माहौल बहाल करने में स्थानीय आम जन की महती भूमिका रही है. दोषियों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. लेकिन, दोनों समुदाय के लोगों का दायित्व बनता है कि दोषी असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर प्रशासन और पुलिस को सहयोग करें, ताकि दोबारा ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना न घटे. जिलास्तरीय अधिकारी के निर्देश और जन संवाद से आमजन में भय का माहौल खत्म हो पाया है. शहर में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष रंजन कुमार को स्थानीय लोग सहयोग करें और कोई भी सूचना यथाशीघ्र थानाध्यक्ष को दें. गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित ठाकुरगंज पुलिस बल के जवान चोटिल होने के बावजूद पूरे संयम के साथ जुटे रहे जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
पन्ना कुमार सिंह, टाउन डीएसपी. किशनगंज

Next Article

Exit mobile version