14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.29 करोड़ की लागत से बना नया भवन

हर्ष. अत्याधुनिक तरीके से नव निर्मित बस स्टैंड को जल्द ही लोगों के लिए खोला जायेगा 10 बस एक साथ लगाये जाने की क्षमता है नये बस स्टैंड में किशनगंज : वर्ष 1998 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, स्थानीय सांसद तस्लीमुद्दीन और तत्कालीन डीएम आरएसबी सिंह ने वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन […]

हर्ष. अत्याधुनिक तरीके से नव निर्मित बस स्टैंड को जल्द ही लोगों के लिए खोला जायेगा

10 बस एक साथ लगाये जाने की क्षमता है नये बस स्टैंड में
किशनगंज : वर्ष 1998 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, स्थानीय सांसद तस्लीमुद्दीन और तत्कालीन डीएम आरएसबी सिंह ने वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन किया था़ सुसज्जित और व्यवस्थित ढंग से निर्मित किया गया. यह बस टर्मिनल रेलवे उपरी पुल बनने के कारण क्षत-विक्षत हो गया था. बस टर्मिनल के उपर से ही दो नंबर रेलवे गुमटी पर आरओबी बना है़ लंबे समय तक टूटे-फूटे और जर्जर बस टर्मिनल से ही बसों का परिचालन होता रहा़ बस स्टैंड परिसर में कचड़ा व जल जमाव के कारण भीतर प्रवेश करना मुश्किल हो गया और कुछ समय बाद एनएच 31 ही बस पड़ाव बन गया़ काफी लंबे इंतजार के बाद उसी स्थान पर अत्याधुनिक बस पड़ाव का निर्माण किया गया है़
हर सुविधाओं से लैस है बस स्टैंड. वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड बनकर तैयार है.
3.29 करोड़ की लागत से बने बस स्टैंड में तीन टिकट काउंटर, दो बुक स्टॉल की दुकान, एक वेटिंग हॉल, एक कैंटीन, महिला-पुरूष व दिव्यांग के लिए शौचालय, 10 बस एक साथ लगाये जाने की क्षमता इसमें है. बस पड़ाव के नये भवन सभी सुविधाओं से लैस बनाये गये है़ बस स्टैंड के परिसर में पूर्व ही नगर परिषद द्वारा एक दर्जन से अधिक दुकान बनाकर लोगों को आवंटित भी कर दिया था. हालांकि फिर से अत्याधुनिक तरीके से बस स्टैंड निर्माण में दर्जनों दुकानों को हटाया भी गया है. लेकिन इन दुकानदारों को फिर से स्थायी तौर पर कोई दुकान आवंटित नहीं किया गया है. उनमें से जो बचे हुए है उनका जीर्णोद्धार कर सुसज्जित तरीके से बनाया जायेगा़
पड़ाव को जल्द ही आमजनों के लिए खोलने की कवायद तेज. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नव निर्मित किशनगंज बस पड़ाव अब जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिये जायेंगे़ जिलाधिकारी पंकज दीक्षित मंगलवार को नव निर्मित बस पड़ाव का निरीक्षण कर इसे जल्द शुरू करने के लिए कवायद तेज करते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये़ लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित यह बस पड़ाव लगभग 6 माह पूर्व संपन्न हुए नगर परिषद चुनाव से पहले ही पूरा हो चुका था़ लेकिन बस स्टैंड के प्रवेश व निकास द्वार को एनएच 31 से संपर्क नहीं हो सका था़ हालांकि चुनाव से पहले ही आनन फानन में इसका उद्घाटन कर दिया गया था़ लेकिन मुख्य मार्ग से संपर्क नहीं होने के कारण अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है़ डीएम ने नप कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएच 31 ऑथरिटी से संपर्क स्थापित कर बस पड़ाव में वाहनों के प्रवेश व निकासी को लेकर आवश्यक कार्य को जल्द पूरा करें. इस मौके पर जल नि:सरण अभियंता मो शाजिद आलम भी मौजूद थे़
दर्जनों बस लगाने की है व्यवस्था. बस पड़ाव परिसर में बने भवन को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि दस बस भवन के अहाते में लग सकते है़ं जिससे बारिश हो या ओले पड़े यात्री सुरक्षित तरीके से अहाते में लगे बस में प्रवेश कर सकते है़ इसके अलावे बस परिसर में इतनी जगह है कि दर्जनों बस आसानी से पार्क हो सकती है़
बस स्टैंड के बाहर रिक्शा, इ रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था. बस स्टैंड के बाहर एनएच31 के किनारे टाउन हॉल तक काफी खाली जगहे है़ जिसका इस्तेमाल रिक्शा, इ रिक्शा पार्किंग स्टैंड के लिए किया
जायेगा़ जिससे यात्रियों को साहुलियत हो सके़
बुडको ने किया अत्याधुनिक बस पड़ाव का निर्माण
बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने तीन करोड़ 29 लाख की लागत से बस टर्मिनल के नये भवन को तैयार किया है़ नव निर्मित बस टर्मिनल में भव्य एवं सुसज्जित आरामदायक यात्री विश्रामालय , कैंटिन, बुक स्टॉल, टिकट काउंटर के साथ शौचालयों का निर्माण कराया गया है़ सभी सुविधाओं से लैस नव निर्मित बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है़ रोशनी के लिए नव निर्मित भवन में आकर्षक एलइडी लाइट पूरे बस स्टैंड परिसर में लगाये गये है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें