व्यापार मंडल चुनाव में पहले दिन 22 ने किया नामांकन
किशनगंज : शनिवार को किशनगंज प्रखंड मुख्यालय में व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव का नामांकन में कुल 22 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. किशनगंज व्यापार मंडल में व्यक्तिगत किसान व पैक्स अध्यक्ष वोटर होते है और उन्हीं को चुनाव में नामांकन करने का प्रावधान है. निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ ओम प्रकाश ने बताया कि व्यापार […]
किशनगंज : शनिवार को किशनगंज प्रखंड मुख्यालय में व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव का नामांकन में कुल 22 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. किशनगंज व्यापार मंडल में व्यक्तिगत किसान व पैक्स अध्यक्ष वोटर होते है और उन्हीं को चुनाव में नामांकन करने का प्रावधान है. निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ ओम प्रकाश ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष के लिये कुल 4 एवं समिति सदस्य के लिये 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष के लिये हालामाला पैक्स अध्यक्ष इरशाद अली उर्फ तमन्ना, किसान समूह से सुदीप कुमार साहा, कैलाश मोदी, नुरुल होदा ने नामांकन पर्चा भरा है. इसके अलावे 18 अभ्यर्थियों ने व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्य के लिये नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल सहयोग समिति में 6 सामान्य व 6 आरक्षित कोटि को मिला 12 सदस्य एवं एक अध्यक्ष का चुनाव होता है. बताते चले कि व्यापार मंडल का चुनाव 17 अक्तूबर को होगा.
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के अधिसूचना संख्या 814 के आलोक में किशनगंज व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों को निर्वाचन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. अब 9 अक्तूबर को संवीक्षा, 10 को नाम वापसी तथा 17 को व्यापार मंडल का मतदान के बाद मतगणना किया जायेगा. इस मौके पर बीएओ व एआरओ अशोक कुमार, बीसीओ उदय शंकर प्रसाद, मो आरिफ, मुसब्बिर आलम, सत्यनारायण राम मौजूद थे.