17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने नम आंखों से दी मां काली को विदाई

पौआखाली : पौआखाली बाजार में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. विसर्जन में सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पौआखाली डाकबंगला चौक से लेकर पवना घाट तक कुल डेढ किलोमीटर तक प्रतिमाओं के साथ पैदल नाचते झूमते भक्तों […]

पौआखाली : पौआखाली बाजार में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. विसर्जन में सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पौआखाली डाकबंगला चौक से लेकर पवना घाट तक कुल डेढ किलोमीटर तक प्रतिमाओं के साथ पैदल नाचते झूमते भक्तों की टोली गगनभेदी जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया.स्थानीय लोहारपट्टी रोड स्थित मां काली के मंदिर में प्रथम बार स्थापित प्रतिमा को छोड़ बाकी 23 जगहों में प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन का आयोजन शुक्रवार की देर संध्या तक संपन्न हो गया है.

गौरतलब हो कि पौआखाली लोहारपट्टी रोड स्थित काली मंदिर में एक पक्ष के द्वारा विसर्जन जुलूस आयोजन पर आपत्ति दर्ज किए जाने के उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने काफी एहतियात बरतते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजमा किए थे. इस दौरान डीएसपी हेडक्वाटर पन्ना सिंह स्वयं पौआखाली थाने का कमान संभाले हुए थे. इसके अलावे किसी भी विकट स्थिति से निपटने के लिए पौआखाली बाजार स्थित ननकार और झपड़तल की प्रतिमाओं के विसर्जन में ठाकुरगंज सीओ मो इस्माइल, पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार, सुखानी थानाध्यक्ष सज्जाद आलम, पौआखाली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के अलावे दो दंडाधिकारी, पांच अन्य पुलिस पदाधिकारियों समेत बीस लाठी पार्टी विधि व्यवस्था में लगाए गए थे.

उधर लोहारपट्टी रोड स्थित मंदिर में लगातार दो दिनों तक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती के अलावे एसडीओ मो शफीक आलम,बीडीओ गनौर पासवान एवं सीओ मो इस्माईल भ्रमण करते रहे. शुक्रवार को भी प्रतिमा विसर्जन हुआ. खानाबाड़ी, रसिया, सरायकुरी, भौलमारा, खारूदह, कादोगांव, जियापोखर आदि स्थानों में हर्षोल्लास के साथ दोनों ही पर्व संपन्न हो गया है. शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खासकर पौआखाली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, सुखानी थानाध्यक्ष सज्जाद आलम, सीओ मो इस्माईल, हरेकृष्ण पाठक, संतोष साह, धनपति सिंह, सुधीर यादव, मनोज साह,चंदन चौधरी, विष्णु चौधरी, धर्मेन्द्र साह, वसंत सिन्हा, गौरव दत्ता के अलावे लल्लू मुखिया, मुखिया जरदीश आलम, समिति सदस्य प्रदीप सिन्हा, पंसस प्रतिनिधि मुश्फिक आलम आदि ने आभार व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें