राज्य में तेजी से हो रहा है विकास : तारकिशोर

किशनगंज: भाजपा की जिला स्तरीय पदाधिकारी की बैठक स्थानीय पीडब्लूडी डाक बंगला धरमगंज में आयोजित की गयी. बैठक कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद एवं प्रमंडल क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा एनडीए की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 1:46 PM
किशनगंज: भाजपा की जिला स्तरीय पदाधिकारी की बैठक स्थानीय पीडब्लूडी डाक बंगला धरमगंज में आयोजित की गयी. बैठक कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद एवं प्रमंडल क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा एनडीए की सरकार में आज बिहार में विकास की गाड़ी तेजी से बढ़ रही है और इसे बढ़ाने में केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग है. श्री गिरी ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है.

भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है. किशनगंज जिला भाजपा द्वारा पूर्व में संगठन के कार्य सराहनीय रहे हैं. जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैद ने जिला के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सुभाष साहा, बिनोद यादव, प्रो डा कुमारी मीना, विनय गोस्वामी, मनोज सिंह, श्री कृष्ण दूबे, अभिनव मोदी, सुबोध महेश्वरी, जय किशन प्रसाद, मोहन सिंह, रवि उरांव, उमा चरण सिंह,अजीत दास, राजेश गुप्ता, गौतम पोद्दार, मनोज मुजमदार, सरयू कुमार, डा सचीन प्रसाद, उदय गिरी, बुलेन सिंह, राजीव सिन्हा, उत्तम दास, मन मोहन साहा, धनंजय सिंह, देव मोहन सिंह, लीलेंद्र बिहारी सिंह, सीता राम मंडल, प्राण चौहान, जीवन ठाकुर, रेखा मिश्रा, अर्पिता, शंकर गुप्ता, सोनू आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version