दिघलबैंक में जेसीबी से की गयी घाट की सफाई

दिघलबैंक : मंगलवार को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दिघलबैंक बाजार के दो छठ घाट पर जेसीबी लगाकर सफाई की गयी. नदी में अधिक पानी होने के कारण पानी मे बैरिकेटिंग भी की गयी. छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया. छठ घाट की सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था देख कर छठ व्रती भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:06 AM

दिघलबैंक : मंगलवार को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दिघलबैंक बाजार के दो छठ घाट पर जेसीबी लगाकर सफाई की गयी. नदी में अधिक पानी होने के कारण पानी मे बैरिकेटिंग भी की गयी. छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया. छठ घाट की सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था देख कर छठ व्रती भी काफी खुश है.बीडीओ नर्मदेश्वर झा,सीओ राकेश कुमार,थानाध्यक्ष इस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने लोगों को छठ महाव्रत की बधाई दी एवं शांति पूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ मनाने की अपील की.

घाट पर सफाई के दौरान पूर्व प्रमुख नादिर अलाम,वार्ड प्रतिनिधि कैलाश नाथ साह, पप्पू कुमार,मनीर अलाम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार चार दिवसीय लोक आस्था महापर्व नहाय खाय के साथ मंगलवार से आरंभ हो गया है. इससे पूर्व छठ व्रतियों ने वस्ताकौला स्थित महानन्दा घाट,चरघरिया घाट व बैसा घाट में गंगा स्नान किये. छठ कमेटी व स्थानिय जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई युद्स्तर पर शुरू कर दी. छठ को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version