गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा से निकाली गयी प्रभात फेरी

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा साहिब महावीर मार्ग से सिख धर्म के प्रथम गुरु श्रीगुरू नानक देव जी की 549वीं जयंती के अवसर पर बुधवार की सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी़ 25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक निकलने वाली इस प्रभात फेरी का बुधवार को शुभारंभ हुआ़ तीन नवंबर को शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 6:18 AM

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा साहिब महावीर मार्ग से सिख धर्म के प्रथम गुरु श्रीगुरू नानक देव जी की 549वीं जयंती के अवसर पर बुधवार की सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी़ 25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक निकलने वाली इस प्रभात फेरी का बुधवार को शुभारंभ हुआ़ तीन नवंबर को शहर के मुख्य मार्ग होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी एवं चार नवंबर को श्री गुरु नानक जी की जयंती भव्य रूप से मनायी जायेगी़ श्री गुरू नानक देव जी महाराज के 549वीं प्रकाश उत्सव के अवसर पर बुधवार को निकाली गयी

इस प्रभात फेरी के दौरान भजन कीर्तन करते हुए शहर का भ्रमण किया एवं सिख धर्मांवलंबी परिवारों के घरों में जाकर सुख शांति की अरदास प्रार्थना की़ गुरुद्वारा कमेटी महावीर मार्ग के अध्यक्ष लक्खा सिंह ने बताया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का अवतार 15वीं सदी में हुआ और नानक साहब ने उस समय में प्रचलित धर्म में आयी कुरीतियों का खंडन कर के धर्म का सही रूप संसार के लोगों के सामने रखा़ प्रभात फेरी के दौरान सचिव सूरज सिंह, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह एवं सिक्ख समाज के अन्य व्यक्तियों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया़

Next Article

Exit mobile version