अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन की मौत

अमरपुर/धोरैया : थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव स्थित तालाब में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान 16 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के फुलवरिया गांव के स्व टून दूबे का पुत्र राजवीर दूबे अपने ननिहाल कामदेवपुर गांव छठ पूजा में आया था. जहां वे गांव के कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 5:17 AM

अमरपुर/धोरैया : थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव स्थित तालाब में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान 16 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के फुलवरिया गांव के स्व टून दूबे का पुत्र राजवीर दूबे अपने ननिहाल कामदेवपुर गांव छठ पूजा में आया था. जहां वे गांव के कुछ बच्चों के साथ पोखर में स्नान करने गया था.

इस दौरान युवक पोखर के गहरे पानी में चला गया और काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला. इसे देख साथ स्नान कर रहे अन्य साथी ने शोर मचाना शुरू किया. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन गांव के काफी संख्या में ग्रामीण पोखर पहुंचे और राजवीर को गंभीर स्थिति में पानी से बाहर निकला. ग्रामीणों के मदद से परिजनों ने युवक को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

वहीं धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार छठ पूजा के पहला अर्घ के दिन गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर नदी व पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से दो की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बटसार पंचायत अंतर्गत बटसार स्थित गहिरा नदी में अस्सी गांव निवासी हरिमोहन साह का सात वर्षीय पुत्र अजय कुमार की मौत डूबकर हो गयी. जबकि दूसरी घटना भेलाय पंचायत के अमजोरा गांव में घटी. जहां गांव के डाका पोखर में छठ पूजा को लेकर स्नान करने के दौरान हलधर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र संजीव सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद दोनों मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
दोनों जगहों पर पूजा कर रहे श्रद्धालुओं में भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों जगहों पर पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में लेते हुए अंत: परीक्षण के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि घटना की यूडी केश दर्ज किया गया है.
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ गांव : छठ पर्व को लेकर गहिरा नदी व डाका पोखर में स्नान करने के दौरान डूबकर दो की मौत से दोनों परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों घाटों पर इस प्रकार हुई आपदा से परिजनों के चीत्कार से लोगों के आंखों में आंसू आ गये. इस हृदय विदारक दृश्य को देखने के बाद लोगों का कलेजा मुंह को आ गया. बटसार पंचायत के अस्सी गांव निवासी हरिमोहन साह के पुत्र अजय की मौत से परिजन बदहवास हैं. मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था.
परिजनों को क्या मालूम की छठ का त्योहार उनके लिये गम की सौगात लेकर आयेगा. बच्चे की मौत से उनके तीनों भाइयों समेत माता व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की देर शाम सीओ विरेंद्र कुमार, मुखिया रजनीश कुमार, सरपंच भरोसी मंडल ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उधर अमजोरा गांव में 18 वर्षीय संजीव की मौत से भी पूरे गांव में शोक का आलम है. परिजनों के मुताबिक मृतक इंटर का छात्र था. सूत्र बताते हैं कि संजीव को तैराकी का शौक था. पूजा के दिन भी वह पोखर में तैराकी कर रहा था.
खतरनाक हो चुका है नदी का घाट : आलम यह है कि गहिरा नदी से बालू व मिट‍्टी के अत्यधिक उठाव होने से नदी की कोख पूरी तरह से सूनी हो गयी है. रही सही कसर मवेशी नदी में उतर कर पूरा कर देते है. ग्रामीणों के मुताबिक सरकारी जमीन व सड़कों को भी कुछ लोग अपने कब्जे में लेकर खेत का रूप दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version