जिले के सरकारी विभागों के बैंक खातों की जांच शुरू

किशनगंज : मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में गुरुवार से सभी सरकारी विभागों व प्रशाखा में संधारित सरकारी बैंक खातों के लेखापाल द्वारा उसमें संचित राशि का समीक्षा व जांच कार्य प्रारंभ किया गया़ इस जांच के आलोक में डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि सभी विभागों को अपने बैंक खाते की जांच करवानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:02 AM

किशनगंज : मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में गुरुवार से सभी सरकारी विभागों व प्रशाखा में संधारित सरकारी बैंक खातों के लेखापाल द्वारा उसमें संचित राशि का समीक्षा व जांच कार्य प्रारंभ किया गया़ इस जांच के आलोक में डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि सभी विभागों को अपने बैंक खाते की जांच करवानी है जो विभाग अपने बैंक खाते की जांच नहीं करवाते है तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं प्रधान सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ इस कार्य के लिए जिला स्तर पर निगरानी हेतु गठित टीम ने जांच प्रारंभ की़ जांच टीम में अपर समाहर्ता रामजी

साह,संयुक्त सचिव सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी यशस्पति मिश्र, वाणिज्य कर उपायुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी आरबी कुमार, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग मनीष कुमार, एलडीएम राम आधार पासवान एवं डीआरडीए लेखापाल दीपक कुमार शामिल है़ वरीय कोषागार पदाधिकारी आरबी कुमार ने बताया कि जांच का कार्य 5 नवंबर तक चलेगा़ उन्होंने बताया कि जांच के प्रथम जिला स्तरीय कार्यालयों यथा भू -अर्जन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला नजारत आदि विभागों के बैंक खाते की जांच की गयी है़ किसी भी विभागों के बैंक खाते में कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी है़ भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के बाद सरकार ने सभी जिले के सभी विभागों के सरकारी खातों की जांच करवा रही है़

Next Article

Exit mobile version