खुले में शौच न करने को ले लोगों को किया जाये जागरूक : डीएम
किशनगंज : समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया़ सोमवार को डीआरडीए रचना भवन के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि समाज को स्वच्छ एवं रोग […]
किशनगंज : समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया़ सोमवार को डीआरडीए रचना भवन के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि समाज को स्वच्छ एवं रोग मुक्त बनाने के लिए आवश्यक है कि लोग खुले में शौच करना बंद करें और शौच के लिए शौचालय का उपयोग करें.
डीएम ने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि आप समाज के बीच के है आप उन्हें बेहतर ढंग से समझा सकते है कि खुले में शौच करने से उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और शौचालय के उपयोग से क्या-क्या फायदे है़ डीएम ने कहा कि लोगों को अपने घरों में शौचालय बनवाने एवं उसके उपयोग के लिए जागरूक करें. उल्लेखनीय है कि समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर आयोजित इस पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला में समाज के ही युवा को प्रशिक्षित किया जायेगा़ जिससे वे अपने समाज में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे़ बैठक में डीआरडीए निदेशक विधानचंद्र यादव के अलावे अन्य कई पदाधिकारी व मास्टर ट्रेनर मौजूद थे़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










