डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत

ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के सहासमल पंचायत वार्ड संख्या पांच के खाड़ी टोला पटेगना में बुधवार को एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक जोकीहाट प्रखंड के महलगांव पंचायत अंतर्गत बागनगर वार्ड संख्या दस निवासी पवन पासवान का पुत्र है. बताया जाता है कि एक माह पूर्व अपनी मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 8:15 AM
ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के सहासमल पंचायत वार्ड संख्या पांच के खाड़ी टोला पटेगना में बुधवार को एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक जोकीहाट प्रखंड के महलगांव पंचायत अंतर्गत बागनगर वार्ड संख्या दस निवासी पवन पासवान का पुत्र है. बताया जाता है कि एक माह पूर्व अपनी मां के आकस्मिक मौत के बाद मृत बालक अपने मौसा पटेगना निवासी अशोक पासवान के घर रह रहा था.
मंगलवार की शाम घर के बगल चमराही पोखर में मछली मारने के क्रम में वह गहरे पानी में जा गिरा. इससे वह डूबने लगा साथ के अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां एकत्र हुए. लोगों ने किसी तरह डूब रहे बालक को बाहर निकाला. स्थानीय चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए पूर्णिया ले जाये जाने के क्रम में बालक की मौत हो गयी. मामले को लेकर ताराबाड़ी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, एक रेफर . अररिया . जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया. घायलों में रामपुर निवासी मो दिलखुश, पलासी निवासी परवेज आलम, कनखुदिया निवासी हरिओम कुमार शामिल हैं. चिकित्सकों ने दिलखुश को पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

Next Article

Exit mobile version